• Head Office (Rishikesh) : 0135 - 2430047
  • Haridwar Office : 01334 - 260238

श्री विनोद घई
अवैतनिक वरिष्ठ प्रबंधक

पंजाब सिंध क्षेत्र में आपका स्वागत है

हिमालय की गोद में पतित - पावनी माता भागीरथी के सुरम्य तट पर स्थित परम पावन प्राचीन तीर्थ स्थली ऋषिकेश में, सौर मास की 15 प्रविष्टि विक्रमी संवत 1960 ( ईस्वी सन 1903 ) को वीतराग, ब्रह्मनिष्ठ, महामंडलेश्वर, परमपूज्य श्री 108 श्री हरिसिंह जी महाराज ' कथा वाले' ने ब्रह्मचारी श्री सज्जनानंद जी से मिले छूटे से भूखंड पर उस समय वहाँ रहने वाले साधना तपस्या में रत उच्च कोटि के विद्वानों तथा महात्माओं की भिक्षा तथा भोजन के कष्ट को ध्यान में रखते हुए लंगर प्रारम्भ किया। वर्तमान मे मुख्य कार्यालय ऋषिकेश तथा इसकी शाखाओं भीमगोडा - हरिद्वार, उत्तरकाशी, बद्रीनाथ, गंगोत्री, रामतलाई - अमृतसर, में नित्यप्रति प्रातः काल लगभग 1000 साधु - महात्माओं, विधवाओं, अनाथों एवं अपाहिजो को भोजन दिया जाता है।

लंगर की व्यवस्था करते हुए ही ध्यान आया कि इस देव भूमि में तीर्थ - यात्रियों को रहने कि भी सुविधा मिलनी चाहिए। इसके लिए श्री भारत मंदिर ऋषिकेश से एक भूमिखंड लेकर १८ अप्रैल १९०३ को यात्रियों के निवास के लिए दानी सज्जनो कि सहायता से कमरो कि निर्माण करवाया जाने लगा। आज ऋषिकेश में ही 300 से अधिक कमरे है। बिजली एवं पानी कि सुविधा से युक्त खुले हवादार कमरो में बिस्तर के साथ वर्तमान में मुख्य कार्यालय तथा इसकी शाखाओं पर एक साथ १०,००० तीर्थ यात्रीयों एवं पर्यटकों के ठहरने कि व्यवस्था हो सकती है।

Know More

पंजाब सिंध क्षेत्र की आय के साधन

१ - दानी महानुभावो का दान ।
२ - वार्षिक चंदा देने वाले दानियों द्वारा सहयोग ।
३ - दानी महानुभावो द्वारा निर्माण करवाये गए भवनों एवं दुकांनो का किराया ।

ऐसे शुभ कार्यों के लिए सहायता देना तथा दुसरो से दिलवाना शास्त्रानुसार फलदायक है , वहां इसका निर्वाह करना भी प्रत्येक मानव का कर्तव्य है ।

पंजाब सिंध क्षेत्र को मिलने वाला दान आयकर की धारा 80G के अंतर्गत आयकर से मुक्त है |

Donate to Us
पंजाब सिंध क्षेत्र की

शाखाएं

सन 1922 में स्थापित

भीमगोडा हरिद्वार

पंजाब सिंध क्षेत्र की शाखा भीम गोडा हरिद्वार की स्थापना सन 1922 में हुई थी | जिसके सह-प्रबंधक श्री भूपेंद्र कुमार जी हैं |

Read More
सन 1928 में स्थापित

मुख्य कार्यालय (ऋषिकेश)

पंजाब सिंध क्षेत्र की मुख्य कार्यालय (ऋषिकेश) की स्थापना सन 1928 में हुई थी | जिसके प्रबंधक श्री विनोद घई जी हैं |

Read More
सन 1932 में स्थापित

उत्तरकाशी शाखा

पंजाब सिंध क्षेत्र की उत्तरकाशी शाखा की स्थापना सन 1932 में हुई थी | जिसके प्रबंधक श्री चंद्र शेखर शर्मा जी हैं |

Read More
सन 1933 - 34 में स्थापित

बद्रीनाथ शाखा

पंजाब सिंध क्षेत्र की बद्रीनाथ शाखा की स्थापना सन 1933 - 34 में हुई थी | जिसके प्रबंधक श्री प्रमोद शर्मा जी हैं |

Read More
पंजाब सिंध क्षेत्र के

अन्य प्रकल्प

संस्कृत साधु महाविद्यालय
सन 1908 में स्थापित
गौशाला
सन 1910 में स्थापित
निःशुल्क चिकित्सालय
सन 1910 में स्थापित
इंटर कॉलेज
सन 1973 में मान्यता प्राप्त
मंगल आश्रम
ऋषिकेश